डेली संवाद, कनाडा। Canada Punjab News: कनाडा जाने वाले भारतीय छात्राओं (Indian Students) के लिए अहम सामने आई है। कनाडा की ट्रूडो सरकार (Trudeau Government) द्वारा वीजा नियमों में कुछ फेरबदल किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा जाने का प्लान? पहले पढ़ लें ये खबर! PEI की नई नीति आपके लिए भी बन सकती है मुसीबत
बता दें कि वीजा के लिए नये नियम 21 जून से लागू हो चुके हैं। नियमों के अनुसार 21 जून के बाद विदेशी नागरिक पोस्ट-ग्रेजुएशन वर्क परमिट के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं। इस नियम अनुसार कनाडा में एंट्री के लिए पोस्ट-ग्रेजुएशन वर्क परमिट अब काम नहीं करेगा, यह प्रक्रिया अब बंद हो चुकी है।
वर्क परमिट के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे
सरकार ने यह निर्देश जारी कर दिए हैं कि अब विदेशी नागरिक बॉर्डर पर पोस्ट-ग्रेजुएशन (PG) वर्क परमिट (Work Permit) के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे। इस नये नियम से काफी विदेशी और भारतीय छात्र प्रभावित होने वाले हैं।
सूत्रों के अनुसार यदि किसी विदेशी नागरिक द्वारा स्टडी परमिट बढ़ाने के लिए अप्लाई किया गया है तो अगर वह सच में पढ़ रहा है तो यह नियम उस पर लागू नहीं होगा, लेकिन इसके लायक होने के लिए उन्हें उनके नये स्टडी परमिट मिलने तक इंतजार करना पड़ेगा।
बता दें कि जिन आवेदकों का परमिट इनवैलिड हो जाता है या वर्क परमिट अप्लाई करने से पहले ही खत्म हो जाता है तो वह कनाडा से आवेदन करने के योग्य नहीं होंगे।