डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब में चोरी के मामले दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहे है। दरअसल, चोरी के मामले में कोर्ट में चालान पेश न कर सामान खुर्द-बुर्द करने के आरोप में थाना फोकल प्वाइंट की पुलिस (Police) ने मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
पुलिस ने ASI सुरजीत कुमार के बयान पर सब-इंस्पेक्टर संदीप कुमार व रिटार्यड सब-इंस्पेक्टर भूपिंदर सिंह को नामजद किया है।
मामला दर्ज
साल 2014 में तत्कालीन सब-इंस्पेक्टर भूपिंदर सिंह व हैड-कास्टेबल संदीप कुमार (अब सब इंस्पेक्टर) की तरफ से अमनदीप के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था जो कि मुखबिर की सूचना पर किया गया था।
अमनदीप की तरफ से मानयोग हाईकोर्ट में रिट लगाई गई थी। इसके अलावा एक अन्य मामला भी दर्ज हुआ था। लेकिन डयूटी पर रहते हुए उक्त पुलिस मुलाजिमों की तरफ से रिकार्ड के अनुसार कोर्ट में चालान पेश न करके सामान को खुर्द बुर्द किया गया। मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही है।