कोलकाता पुलिस सफेद रंग की यूनिफॉर्म पहनती है, जबकि पश्चिम बंगाल पुलिस खाकी वर्दी पहनती है।
Image Source: Google Image
कोलकाता पुलिस की सफेद यूनिफॉर्म
कोलकाता पुलिस का गठन अंग्रेजों ने 1845 में किया था, और तब से ही उनकी वर्दी सफेद रखी गई।
Image Source: Google Image
अंग्रेजों का गठन
1847 में खाकी वर्दी पहनाने का प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन इसे स्वीकार नहीं किया गया।
Image Source: Google Image
खाकी वर्दी का प्रस्ताव
कोलकाता का तटीय इलाका होने और नमी भरे मौसम के कारण सफेद वर्दी चुनी गई थी, क्योंकि यह नमी में बेहतर रहती है।
Image Source: Google Image
वैज्ञानिक कारण
पश्चिम बंगाल पुलिस का गठन कोलकाता पुलिस के 16 साल बाद हुआ, और उनके लिए खाकी वर्दी चुनी गई क्योंकि यह रंग जल्दी गंदा नहीं होता
Image Source: Google Image
बंगाल पुलिस की खाकी वर्दी
कोलकाता पुलिस की सफेद वर्दी अब उनकी पहचान और परंपरा का हिस्सा बन चुकी है, जो उन्हें अन्य पुलिस बलों से अलग करती है।
Image Source: Google Image
परंपरा और पहचान