डेली संवाद, पंजाब। Loksabha election 2024: पंजाब में वोटरों के लिए एक अहम खबर सामने आई है। पोलिंग बूथ के अंदर अपनी वोट डालने से पहले सावधान हो जाएं। अगर आपने वोट डालते समय अपनी फोटो क्लिक की तो बड़ी कार्रवाई हो सकती है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में इमीग्रेशन रूल्स में हुआ बड़ा बदलाव
वहीं आपको बता दें कि लोक प्रतिनिधता एक्ट 1951, 188 की धारा 128, 131 के तहत आज थाना डी नंबर 2 में ई.वी.एम. पर वोट डालने की फोटो सांझी करने पर लुधियाना वोटर के खिलाफ आज एफ.आई.आर. दर्ज की गई है। वही आप वोट डालते समय मोबाइल फ़ोन अंदर ले कर नहीं जा सकते है।
चुनावों को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा
वहीं जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से जारी है। दोपहर 1 बजे तक राज्य में कुल 37.80 वोटिंग हुई है। वहीं जिला जालंधर में 37.95 % जबकि लुधियाना में 35.16% वोटिंग हुई।
बता दें कि जैसे ही वोटिंग शुरू हुई तो पोलिंग बूथों पर लंबी लाइनें लगनी शुरू हो गई। भीषण गर्मी के बावजूद लोगों में चुनावों को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।