डेली संवाद, नई दिल्ली। Lok Sabha Chunav 2024: इलेक्शन स्ट्रैटजिस्ट प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने मतदान के दौरान अपना एक्जिट पोल (Exit Poll) जारी किया है। प्रशांत किशोर के मुताबिक, भाजपा 303 या इससे ज्यादा सीटें जीत सकती है। 2019 में भी भाजपा को 303 सीटें मिली थीं।
यह भी पढ़ें: कनाडा में इमीग्रेशन रूल्स में हुआ बड़ा बदलाव
प्रशांत किशोर का कहना है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन पिछली बार (2019) की तुलना में बेहतर रहेगा। पार्टी को पूर्वी और दक्षिणी हिस्से में पर्याप्त समर्थन मिला है। भाजपा ने तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु में अपना आधार बढ़ाया है।
चुनाव में विकल्प की कोई मजबूत मांग
इससे पहले प्रशांत किशोर ने कहा था कि केंद्र में मौजूदा भाजपा सरकार के प्रति न तो कोई खास असंतोष था और न ही 2024 के लोकसभा चुनाव में विकल्प की कोई मजबूत मांग थी।