डेली संवाद, जालंधर। Lok Sabha Chunav 2024: पंजाब में दोपहर बाद 3 बजे तक 46.38 फीसदी मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा गुरदासपुर में 49.10 फीसदी वोटिंग हुई। जबकि सबसे कम अमृतसर में 41.74 फीसदी ही मतदान हो सका है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में इमीग्रेशन रूल्स में हुआ बड़ा बदलाव
वहीं, जालंधर लोकसभा सीट पर 3 बजे तक 45.66% मतदान हो चुका है। जालंधर वेस्ट विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 48.7% वोटिंग हुई है। जालंधर सैंट्रल हलके में 48 फीसदी मतदान हो चुका है। वहीं शाहकोट में केवल 42.66% वोटिंग हुई है। जालंधर सैंट्रल हलके के गुरुनानक पुरा वेस्ट में आम आदमी पार्टी के नेता दीनानाथ प्रधान ने मतदान किया।
यह भी पढ़ें: कनाडा में इमीग्रेशन रूल्स में हुआ बड़ा बदलाव
वोटिंग सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है, जो शाम 6 बजे तक चलेगी। इस सीट पर कुल वोटर 16 लाख 54 हजार 5 वोटर हैं। इनमें आठ लाख 59 हजार 688 पुरुष और सात लाख 94 हजार 273 महिला वोटर हैं।
टीनू और रिंकू में मुकाबला
इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला बताया जा रहा है। मुख्य मुकाबला कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व CM चरणजीत सिंह चन्नी, AAP उम्मीदवार पवन कुमार टीनू और बीजेपी उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू के बीच है। जिले में कुल 1951 पोलिंग बूथ हैं। इसमें 454 संवेदनशील बूथ हैं।
पढ़ें जालंधर के सभी हलकों की रिपोर्ट

पंजाब में इन हलकों में इतनी वोटिंग
