डेली संवाद, जालंधर। Sushil Rinku: Lok Sabha Election 2024 – शाहकोट विधानसभा हलके में भाजपा का चुनाव प्रचार लगातार जोर पकड़ता जा रहा है। आज रविवार को शाहकोट के कस्बा लोहियां, मलसीयां और सगोंवाल में भारतीय जनता पार्टी की तीन रैलियां हुई जिसमें बड़ी तादाद में लोग शामिल हुए।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
तीनों रैलियों में लोगों ने शाहकोट हल्के से रेत माफिया, गुंडाराज व नशे को जड़ से खत्म करने की शपथ ली और इस काम के लिए भारतीय जनता पार्टी को उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू को भारी मतों से हल्के से विजई बनाने का आह्वान किया।
रिंकू के हक में प्रचार किया
रैलियों के दौरान कई परिवार अकाली दल और आपको छोड़कर भाजपा में शामिल हुए और रिंकू के हक में प्रचार किया। पार्टी के वरिष्ठ नेता राणा हरदीप सिंह की अगुवाई में तीनों रैलियां में शाहकोट हल्के से बड़ी तादाद में लोग पहुंचे और कहा की वे इस बार इस हलके से जीत का हार सिर्फ और सिर्फ सुशील रिंकू को ही डालेंगे।
धोखा किया और अपना ही विकास किया
लोगों ने कहा कि कई दशकों से एक-दो परिवारों को यहां से मौका मिला लेकिन उन्होंने शाहकोट हलके के लोगों के साथ सिर्फ धोखा किया और अपना ही विकास किया। मगर अब लोग ऐसा नहीं होने देंगे।
यह भी पढ़ें – कनाडा सरकार की बड़ी घोषणा, अगर कनाडा में रहना है, तो करना होगा ये काम
इस मौके पर मुनीश धीर, अमरजीत थिंड, हरदेव पीटा, कमल नाहर, कमल हीर, दीपक शर्मा, दविंदर क्लेयर, दलवीर सिंह सभरवाल, संजम मस्सन, काला पहलवान, सतनाम सिंह, कमलजीत कौर, रणजीत सिंह, सुखदेव सिंह, रेशम सिंह, गुरभगत सिंह, प्यारा सिंह शम्मी खेड़ा आदि मौजूद थे।