डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: Accident in Jalandhar- जालंधर में सुबह-सुबह दर्दनाक हादसा होने की खबर है। जालंधर के घास मंडी के पास 14 साल के बच्चे को ट्रक ने कुचल दिया। इस घटना के बाद इलाके में रोष पैल गया। लोगों का आरोप है कि पुलिस ने ट्रक वाले को भगा दिया।
यह भी पढ़ें – कनाडा सरकार की बड़ी घोषणा, अगर कनाडा में रहना है, तो करना होगा ये काम
जानकारी के अनुसार उक्त बच्चा साई कालोनी से एक्टिवा पर स्कूल जा रहा था। इसी बीच पास से गुजर रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसके सिर कुचल गया।
मौके पर बच्चे ने दम तोड़ दिया
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भयानक था कि मौके पर बच्चे ने दम तोड़ दिया। वहीं सूचना मिलती ही मौके पर पहुंची थाना 5 की पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
लोगों का आरोप है कि पुलिस वाले को समय रहते ट्रक के बारे में बताया गया, लेकिन पुलिस देर से पहुंची और ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर भाग गया।