डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब में सरकारी बसों में सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में सरकारी बसों में सफर करने वालों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 12 और 13 मार्च को सरकारी बसें नहीं चलेगी जिस कारण बसों में सफर करने वालों को काफी मुश्किल हो सकती है। मिली जानकारी अनुसार लुधियाना में पनबस और PRTC के कच्चे मुलाजिमों की तरफ से रैली निकाली गई।
ये भी पढ़ें – जालंधर के अग्रवाल ढाबे पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई
इस दौरान कच्चे मुलाजिमों द्वारा फैसला लिया गया कि पूरे पंजाब में सरकारी बसें नहीं चलेगी। उनके द्वारा लिए गए इस फैसले के बाद सवारियों को काफी मुश्किल होगी। कर्मचारियों का कहना है कि सरकार अपने वायदों से पीछे हट रही है जिसके कारण बसों को बंद करने का ऐलान किया गया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि विरोध में आज रैली की गई है इसमें फैसला लिया गया है कि कल यानि 12 मार्च को दोपहर के बाद पूरे पंजाब में बसें नहीं चलेगी। उन्होंने कहा कि इस कारण पंजाब भर के कच्चे मुलाजिम 13 मार्च को विधानसभा का घेराव करेंगे और इस दौरान कोई भी बस नहीं चलेगी।