डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर के वयोवृद्धि कांग्रेसी नेत्री श्रीमती राजरानी खड़ाका जी का आकस्मिक निधन हो गया है। उनके निधन पर कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक पार्टियों और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने शोक जताया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में अग्रवाल ढाबा पर बड़ी कार्रवाई, नोटिस जारी
कांग्रेसी नेता गोली हांडा ने बताया कि महिला कांग्रेस की सबसे तेज तर्रार नेत्री श्रीमती राजरानी खड़ाका का निधन हो गया है। उनके निधन पर शर्मा परिवार में शोक की लहर है। उन्होंने शोक जताते हुए कहा कि श्रीमती राजरानी का निधन पार्टी के लिए न भरने वाला क्षति है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
गोली हांडा ने बताया की श्रीमती राजरानी खड़ाका की रस्म किरया 19 फरवरी दिन सोमवार को गोबिंदगढ़ के श्री सत्य नारायण मंदिर में दोपहर 1 से 2 बजे के बीच होगा।