डेली संवाद, नई दिल्ली। Kangan Ranaut: स्थानीय सिख नेता और खालिस्तान आंदोलन के संचालकों में से एक रणजीत सिंह खालसा ने चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangna Ranaut) पर सुरक्षा अधिकारी द्वारा किए हमले को जायज ठहराया और हमलावर सी.आई.एस.एफ. जवान कुलविंदर कौर को महान सिख योद्धा महिला माई भाग कौर का सच्चा वारिस करार दिया है।
यह भी पढ़ें: पंजाब में ज्वाइंट डायरेक्टर गिरफ्तार, GST स्कैम का पर्दाफाश
खालसा ने कहा कि कंगना रनौत ने पिछले दिनों बीजेपी (BJP) की शह पर सिख समुदाय और संघर्षरत किसानों के खिलाफ काफी जहर उगला था। उन्होंने कहा कि बस यहीं खत्म नहीं है। इस मुंहफट अभिनेत्री ने अपने आकाओं को खुश करने के लिए सिख महिलाओं के खिलाफ भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किय था।
शायद कंगना यह भूल गई है कि उसका वास्ता किस कौम के साथ पड़ा- खालसा
खालसा ने कहा कि ऐसा करते समय शायद कंगना रनौत यह भूल गई है कि उसका वास्ता किस कौम के साथ पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कुलविंदर कौर ने रनौत को थप्पड़ प्रसाद देकर सिख समुदाय और सिख परंपराओं की लाज रखी है। वह अब सिर्फ सी.आई.एस.एफ. की निलंबित सिपाही ही नहीं हैं बल्कि पूरे सिख समुदाय की बेटी बन गई हैं।

खालसा ने कुलविंदर कौर को तत्काल 5 लाख का इनाम, उनका पूरा वेतन और सेवानिवृत्ति तक अन्य लाभ देने की घोषणा करते हुए कहा कि ऐसी बहादुर सिख बेटी की आर्थिक और अन्य सुरक्षा अब देश की जिम्मेदारी बन गई है।
सिख मंच पर सम्मानित किया जाएगा
उन्होंने सभी धनी सिखों, सिख संगठनों और गुरुद्वारा कमेटियों से अपील की कि वे कुलविंदर कौर के भविष्य की हर जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेकर उसका हौसला बढ़ाएं।
उन्होंने कहा कि जब संभव होगा तो कुलविंदर कौर को भी सिख मंच पर सम्मानित किया जाएगा। खालसा ने कुलविंदर कौर की मदद के लिए आगे आए कानूनी शख्सियतों और संगठनों का भी शुक्रिया अदा किया है।
स्वर्ण पदक से सम्मानित करेंगे
शहीद भगत सिंह इंटरनैशनल एयरपोर्ट चंडीगढ़ पर मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत को सी.आई.एस.एफ. की महिला कांस्टेबल ने चैंकिंग के दौरान थप्पड़ मार दिया। वहीं अब सोशल मीडिया पर कंगना को थप्पड़ जड़ने वाली महिला कांस्टेबल को कोई 1 लाख रुपए तो कोई 50, 000 रुपए देने की बात कह रहा है।
यह भी पढ़ें: कनाडा पीआर के लिए कितने प्वाइंट्स जरुरी है, जाने पूरी खबर
वहीं नवजोत नामक व्यक्ति ने उसको नौकरी देने की बात कही है। वहीं भारतीय किसान यूनियन राजेवाल के पंजाब सचिव परमदीप सिंह बेदवान और मोहाली सचिव किरणपाल सिंह कांस्टेबल को स्वर्ण पदक से सम्मानित करेंगे।
पंजाबी कलाकारों द्वारा महिला कांस्टेबल की तारीफ की
इस मामले में पंजाबी कलाकारों द्वारा महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर की तारीफ की जा रही है। पंजाबी गायक जसबीर जस्सी (Jasbir Jassi) द्वारा कंगना के दिए बयान पर टिप्पणी की गई है। गायक ने अपने एक्स ट्वीटर पर लिखा है, बीबी थप्पड़ आतंकवाद नहीं है, जिम्मेदारी बड़ी है, अभी भी सोच कर बोल। इसके साथ ही जस्सी ने हाथ जोड़ने वाला इमोजी बनाया है।”