डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि जालंधर में थाने से कुख्यात नशा तस्कर फरार हो गया है। बताया जा रहा है कि जालंधर देहात के थाना आदमपुर में हाईवे लुटेरा गैंग का सरगना कुख्यात तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
ये भी पढ़ें: कनाडा सरकार दे रही है मुफ्त में जमीन, नौकरी के साथ PR पाना भी हुआ आसान
आरोपी की पहचान अमृतसर के रहने वाले राजा अंबरसरिया के रूप में हुई है। जालंधर देहात पुलिस की CIA स्टाफ की टीम ने गुरुवार को उसे गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उसे थाना आदमपुर पुलिस को सौंपा गया था। बताया जा रहा है कि आरोपी कल थाने से फरार हो गया।
थाना प्रभारी की छुट्टी का उठाया फायदा
सूत्रों से पता चला है कि राजा अंबरसरिया गुरुवार की रात थाना आदमपुर में ही था। इस दौरान थाना आदमपुर के प्रभारी मनजीत सिंह छुट्टी पर थे। स्टाफ की लापरवाही से उक्त आरोपी शुक्रवार को थाने से फरार हो गया। प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपी एक गाड़ी में बैठकर भागा है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
उस गाड़ी को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस अमृतसर सहित विभिन्न बॉर्डर एरिया पर सर्च कर रही है। ताकि उसका पता चल सके।आरोपी के खिलाफ हेरोइन, लूट और हथियारों की तस्करी के कई केस दर्ज हैं। आरोपी के लिंक पाकिस्तान में बैठे नशा तस्करों के साथ थे।