डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर से बड़ी सनसनीखेज खबर आ रही है। जालंधर के आदमपुर से में दिल दहला देने वाले घटना सामने आई है। आदमपुर में एक व्यक्ति ने पहले चार लोगों की गला घोट कर हत्या कर दी और फिर दुख फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
साल की आखिरी रात बड़ा कांड
घटना के बारे में 2023 के आखिरी दिन देर रात पता चला। क्राइम सीन पर जांच के लिए थाना आदमपुर की पुलिस पहुंच गई है। पूरे परिवार की मौत के बाद गांव ड्रोली खुर्द में मातम पसरा हुआ था।
दो बेटियों समेत इनकी मौत
जानकारी के मुताबिक गांव ड्रोली खुर्द के रहने वाले मनमोहन सिंह पुत्र आत्म सिंह (55) ने पत्नी सरबजीत कौर, उनकी 2 बेटियां ज्योति (32) और गोपी (31), ज्योति की बेटी अमन (3) की गला घोटकर हत्या कर दी। फिर खुद फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने कब्जे में लिया शव
पुलिस ने पांचों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जालंधर के सिविल अस्पताल में भेज दिया है। आसपास के लोगों के मुताबिक मनमोहन सिंह पिछले काफी समय से कर्ज से परेशान था।
कर्जे से परेशान था
जिसके चलते उसने ये कदम उठाया। सभी की मौत होने की पुष्टि थाना आदमपुर के एसएचओ मंजीत सिंह ने की है। उन्होंने कहा मौके पर फोरेंसिक टीम भी जांच के लिए पहुंच गई है।