डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: देश के कई हिस्सों में मॉनसून की बारिश जारी है। दक्षिण-पश्चिमी राज्यों में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग (IMD) ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव लगातार उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है, जो आज शाम तक छत्तीसगढ़ तक पहुंच सकता है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
इस समय पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। यह सिलसिला अगले 24 घंटों तक जारी रहने का अनुमान है। इसके चलते ओडिशा, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के तटीय इलाकों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।
इसके साथ ही दिल्ली और आसपास के इलाकों में दिनभर बादल छाए रहने से कुछ जगहों पर हल्की बारिश दर्ज की गई। आईएमडी के मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक इन इलाकों में बारिश जारी रहने की संभावना है।
मध्य प्रदेश में रेड अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने कहा कि मंगलवार, 10 सितंबर को ओडिशा, पश्चिम मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश में भारी बारिश को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है।