डेली संवाद, तरनतारन। Punjab News: पंजाब में कुछ दिनों से लगातार कोहरा छाया हुआ है जिसके कारण लोगों को कुछ दिखाई नहीं दे रहा है और इसके साथ ही हादसे भी बढ़ते जा रहे है। ऐसी ही एक खबर अब पंजाब से सामने आ रही है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
खबर है कि आज सुबह-सुबह कोहरे के कारण बड़ा हादसा हो गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अमृतसर से हरिके पतन जा रही यात्रियों से भरी प्राइवेट बस एक खड़े ट्रक से टकरा गई, जिस कारण बड़ा हादसा हो गया है।
![Punjab News: खड़े ट्रक से टकराई यात्रियों से भरी बस, कईं लोग घायल 2 acc1](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2023/12/acc1.jpg)
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में कई लोग घायल हो गए, वहीं एक व्यक्ति की मौत की खबर भी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बठिंडा नेशनल हाईवे पर एक ट्रक खड़ा था और तभी जिसके पीछे से अमृतसर से हरीके जा रही यात्रियों से भरी बस आ रही थी।
ये भी पढ़ें: डंकी रूट से विदेश जाने का है प्लान, तो ये स्टोरी पढ़कर कांप जाएगी रूह
घनी धुंध के कारण बस को आगे खड़ा ट्रक नहीं दिखा और वह सीधे सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में चार लोग घायल हुए जिनको ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।