चंडीगढ़। पंजाब पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने राज्य के उद्योगों पर बड़ी कार्रवाई की है. बोर्ड ने पंजाब के 44 ऐसे बड़े उद्योगों को बंद करने के निर्देश दिए हैं जो पंजाब की नहरों में खतरनाक केमिकल छोड़ रहे थे. इनमें से ज्यादातर उद्योग लुधियाना के बुड्ढा नाला के नजदीक चल रहे थे।
बोर्ड के अनुसार इसी बुड्ढे नाले का पानी आगे चलकर सतलुज नदी में गिरता है और पंजाब से होते हुए पानी आगे राजस्थान चला जाता है. ऐसे में यह खतरनाक केमिकल वाला पानी न सिर्फ पंजाब बल्कि राजस्थान के लोगों के लिए भी बड़ी मुसीबत बना हुआ था।
बोर्ड ने कहा है कि तत्काल प्रभाव से निर्देशों का पालन किया जाए. उद्योगों का केमिकल युक्त पानी और अन्य केमिकल नहर में नहीं आना चाहिए।
हिन्दी न्यूज़ Updates पाने के लिए आप हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।