डेली संवाद, चंडीगढ़। Thailand Tour Package: अगर आप घूमना पसंद करते है और ज्यादा खर्च भी नहीं करना चाहते है तो यह खबर आपके लिए है। हम आपको एक ऐसे टूर पैकज के बारे में बताने जा रहे है जिसमे आप बहुत ही कम पैसों में थाईलैंड (Thailand) का टूर कर सकते है।
आज के समय में अगर आप अकेले थाईलैंड का टूर करते है तो आपको काफी महंगा पड़ता है और वह भी 5 या फिर 6 दिन का हो तो आपकी जेब खाली हो सकती है। इसलिए आपको थाईलैंड घूमने के लिए कोई सौ बार सोचने की जरूरत होती है। कई लोग तो जाना ही कैंसिल कर देते है।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
लेकिन अब आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है। हम आपको बहुत ही किफायती टूर पैकज के बारे में बताने लगे है यहां आप बहुत ही सस्ते दाम में थाईलैंड घूमकर आ सकते है। भारतीय रेलवे का आईआरसीटीसी (IRCTC) एक टूर पैकेज लेकर आया है जिसमे आप कम पैसों में थाईलैंड घूमकर आ सकते है।
जालंधर में बड़ी लूट, देखें LIVE
यहां हम आपको बता दे कि इस आईआरसीटीसी के टूर पैकेज का नाम Sparkling Thailand Ex Lucknow रखा गया है। इस पैकेज में आपको पटाया और बैंकॉक घूमने का मौका मिलेगा। यह टूर साल के आखिरी महीने 8 से 13 दिसंबर होगा, यानि यह टूर 6 दिन और 5 रातों का होगा।
इस टूर पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर भी मिलेगा। इस टूर पैकेज में आपको होटल में रुकने, फ्लाइट टिकट, खाने-पीने आदि कई तरह की सुविधाएं मिलेगी। साथ ही आपको ट्रेवल इन्सुरेंस और यात्रा के दौरान IRCTC टूर मैनेजर आपके साथ होगा।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
आपको बता दे कि अगर आप इस टूर में अकेले घूमने जा रहे है तो इसके लिए आपको 69,800 रुपये खर्च करने होंगे और वहीं 2 लोगों के साथ प्रति व्यक्ति किराया 60,300 रुपये है। इसके अलावा 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर आपको प्रति व्यक्ति 60,300 रुपये खर्च करने होंगे।
इसके साथ ही अगर आपके साथ बच्चे जाते है तो उसके लिए आपको अलग से किराया देना होगा। बता दे कि 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 55,200 रुपये और 2 से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड 51,100 रुपये चार्ज है। आप इस टूर पैकेज की बुकिंग IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते है।