डेली संवाद, गोंडा। UP News: महाराजा देवी बख़्श सिंह इंटर कॉलेज बेलसर में बेलसर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले विभिन्न विद्यालयों में यू डायस प्लस की फीडिंग हेतु एक ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अजीत सिंह की अध्यक्षता किया गया।
सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अजीत सिंह ने खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के यू डायस प्रभारी यशवंत सिंह के साथ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
ये भी पढ़ें: चिट्टा पिलाकर 20 साल की लड़की से करवाया देह व्यापार का धंधा
इस अवसर पर सिंह ने कहा कि यू डायस प्लस एक वर्चुअल टाइम पोर्टल है, भारत सरकार द्वारा देश के सभी स्कूलों का डाटा एकीकृत करने के लिए तथा शिक्षकों को ऑनलाइन सुविधाएं जैसे रोजाना रिपोर्ट संस्करण करने के लिए इस पोर्टल को जारी किया गया है। इस पोर्टल की माध्यम से किसी भी स्कूल की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है।
ये भी पढ़ें: टैक्स चोरों पर एक्शन, 101 गाड़ियों पर कार्रवाई, 1 करोड़ की चोरी पकड़ी
यू डाइस प्लस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य है सरकार को स्कूल के संबंध में सभी जानकारी प्रदान करना है। यह प्रारंभिक शिक्षा के साथ-साथ वरिष्ठ माध्यमिक शिक्षा के लिए शुरू किया गया पोर्टल है। इस अवसर पर बीआरसी बेलसर पर यू डायस प्लस का कार्य देख रहे यशवंत सिंह ने क्षेत्र के विभिन्न विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों को फीडिंग की जानकारी दी तथा उनके समस्याओं का भी निराकरण किया एवं शत प्रतिशत यू डायस प्लस फीडिंग पर बल दिया।
इस अवसर पर रघुनाथ द्विवेदी, सुजीत श्रीवास्तव, अशोक कुमार, कुंवर संजीव सिंह, उमाकांत सिंह, अमर बहादुर सिंह, निखिलेश्वर पांडे, ओम प्रकाश जायसवाल, योगेंद्र प्रताप सिंह, प्रभु दयाल तिवारी, राजेश कुमार सिंह, कर्मवीर शुक्ला पवन कुमार उपाध्याय, चंद्रेश शुक्ला, योगेश कुमार पांडे, मनोज शुक्ल, प्रताप नारायण पाठक, आदि प्रधानाचार्य एवं शिक्षक उपस्थित रहे।