डेली संवाद, लखनऊ। Accident News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर है। लखनऊ में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां एक मकान की छत गिरने से पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
ये हादसा आलमबाग में रेलवे कॉलोनी में हुआ। बताया जा रहा है कि रेलवे कॉलोनी में स्थित मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन बच्चों सहित पति और पत्नी की मौत हो गई है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
हादसे के खबर पाकर मौके पर रहात और बचाव कार्य की टीम पहुंच गई है। इसके साथ ही फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर राहत काम में जुट गई हैं। उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है।