नई दिल्ली। Weather Update: पंजाब समेत उत्तर भारत के तमाम राज्यों में बीते दिन बारिश के चलते मौसम सुहावना हो गया है। तूफान बिपरजॉय का असर दिल्ली में भी देखने को मिला है। राजधानी में आज भी बादल छाए हैं और मौसम विभाग ने कई इलाकों में हल्की बारिश का अनुमान जताया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अगले दो दिनों तक बारिश का अनुमान है। 19 जून तक राजधानी में गरज के साथ बादल बरसेंगे, जिससे तापमान में बड़ी गिरावट आएगी। आईएमडी की माने तो अगले दिनों में दिल्ली का पारा 4 डिग्री तक गिरकर 34 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है।
उत्तर पश्चिम भारत में अगले हफ्ते बारिश का अनुमान जताया गया है। उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में भी अगले हफ्ते के अंत में तेज बारिश की संभावना है। तूफान बिपरजॉय के राजस्थान पहुंचने के चलते वहां के कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। आज और कल दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में तेज बारिश होगी।
ये भी पढ़ें: हनीट्रैप गैंग का पर्दाफाश, महिला को न्यूड कर VIDEO बनाई
वहीं, 18 और 19 जून को दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के लिए राहत की खबर दी है। बिपरजॉय के राजस्थान में आने के बाद इसका असर यूपी और मध्य प्रदेश में दिखेगा। 20 जून को दोनों राज्यों के कुछ हिस्सों में बारिश का अनुमान जताया गया है।