डेली संवाद, चंडीगढ़। Most Unwanted But Highly Paid Jobs – रोज़गार की तलाश इंसान को भारत से यूरोप और अफ्रीका तक पहुंचा देती है। अगर नौकरी और सैलरी अच्छी हो तो इंसान सात समंदर पार जाने के लिए भी अपना बैग पैक कर ही लेता है।
हालांकि एक नौकरी ऐसी भी है, जो अच्छी तनख्वाह भी दे रही है और यहां आप अपनी मर्ज़ी से काम कर सकते हैं। जॉब सिक्योरिटी भी है, बावजूद इसके कोई भी इस नौकरी को करने के लिए आ ही नहीं रहा है। आखिर ऐसा क्यों?
ये भी पढ़ें: OPS को लेकर जमकर बवाल, पुलिस ने मुलाजिमों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
हममें से हर कोई ऐसी नौकरी चाहता है, जिसमें कम काम करना हो और सैलरी ज्यादा हो। यकीन मानिए लगभग 1 करोड़ सैलरी वाली ये नौकरी ऐसे ही लोगों के लिए है, लेकिन फिर भी कोई इसे लेने नहीं जा रहा है। द सन की रिपोर्ट के मुताबिक ये उन लोगों के लिए ड्रीम प्लेस हो सकता है, जो अच्छा वेतन कमाना चाहते हैं और नौकरी के साथ-साथ घूमने-फिरने की छुट्टियां भी चाहते हैं।
अब मुद्दा ये है कि इतनी सुविधाओं के बाद भी कोई इस नौकरी को लेने वाला क्यों नहीं है? ये नौकरी कोस्ट ऑफ एबरडीन में दी जा रही है। नॉर्थ सी के पास ऑफर की जा रही इस जॉब को 6 महीने तक एक साथ करना होगा, जिसमें हफ्ते भर की सिक लीव भी दी जाएगा। नौकरी में एक दिन की शिफ्ट 12 घंटे होगी और इसके लिए आपको कोई 5-10 हज़ार नहीं बल्कि दिन के 36 हजार रुपये से भी ज्यादा दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: जालंधर में जिमखाना क्लब की मैनेजमेंट पर केस दर्ज
अगर नौकरी करने वाला शख्स 2 साल तक यहां टिक गया और 6-6 महीने की 2 शिफ्ट उसने पूरी कर ली, तो उसकी सैलरी £95,420 यानि भारतीय मु्द्रा में करीब 1 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगी। अब तक इस नौकरी को ऑफर करने वालों का नाम तो नहीं पता, लेकिन ये खुद को एनर्जी मार्केट का बड़ा प्लेयर बता रही है।
स्कॉटलैंड में मौजूद इस साइट पर काम मैकेनिक का होगा, जिस समंदर में मौजूद रिग से गैस और तेल का खनन करना है। एम्प्लॉयर का कहना है कि नौकरी के लिए अलग-अलग तारीखें और ट्रिप मौजूद हैं, जिसे जॉब करने वाला अपने हिसाब से निर्धारित कर सकता है।
वो कब और कितना काम करेंगे, ये उनकी मर्ज़ी होगी। इस नौकरी के साथ पेंच ये है कि इसे एप्लाई करने के लिए सर्टिफाइड सेफ्टी और टेक्निकल ट्रेनिंग की ज़रूरत है और काम करने वाले को रिग में ही 6 महीने तक रहना होगा।
- यह भी पढ़े: Crime News: जालंधर में बुजुर्ग के साथ कुकर्म, नशीली गोलियां खिला कर 4 युवकों ने बारी-बारी से किया गंदा काम
- यह भी पढ़े: Punjab Press Club – जालंधर के वरिष्ठ पत्रकार और पंजाब प्रेस क्लब के पदाधिकारी पर कातिलाना हमला .. .
- यह भी पढ़े: होटल में पुलिस ने मारा छापा, छत से भागने की कोशिश कर रहे युवक और युवतियों.. .
- यह भी पढ़े: Twitter Blue In India: भारत में Twitter Blue की सर्विस शुरू, जानिए कितने रुपए में आपका हैंडल हो सकता है ब्ल्यू