डेली संवाद, जालंधर
भाजपा जालंधर में किशनलाल शर्मा को लेकर चली आ रही पूर्व विधायकों की नाराजगी दूर हो गई। किशनलाल शर्मा ने आज कोर कमेटी की बैठक में सभी के सामने पूर्व सीपीएस केडी भंडारी से माफी मांग ली। किशनलाल ने कहा कि उन्होंने चुनाव के वक्त जो बुरा-भला कहा, उसके लिए उन्हें दुख है।
पिछले कई दिनों से चली आ रही लड़ाई का आज भाजपा जिलाध्यक्ष रमन पब्बी ने पटाक्षेप करवा दिया। इस मौके पर विशेष तौर पर मौजूद भाजपा के प्रदेश महामंत्री राकेश राठौर ने किशनलाल शर्मा से माफी मंगलवाई। इसे लेकर आज रमन पब्बी ने अपने आवास पर भाजपा जिला कोर ग्रुप की एक बैठक बुलाई।
विभिन्न संगठनात्मक बिंदुओं पर चर्चा की गई
इस बैठक में विभिन्न संगठनात्मक बिंदुओं पर चर्चा की गई। आने वाले 2019 के लोकसभा चुनावों के बारे में पार्टी की चल रही गतिविधियों के बारे में चर्चा की गई इसके साथ-साथ जालंधर शहर में किशन लाल शर्मा का पार्टी में दोबारा शामिल होने पर उपजी नाराजगी भी दूर करवाई गई।
किशन लाल शर्मा को कोर कमेटी की चल रही मीटिंग के बीच में बुलाया गया और कृष्ण देव भंडारी और किशन लाल शर्मा के बीच में चल रहे मतभेदों को दूर किया गया। किशन लाल शर्मा ने कमेटी के बीच में कहा कि उनसे कोई भी जज्बाती तौर पर किसी के प्रति पिछले चुनावों के दौरान कोई गलत बात कही गई हो तो उसे उसका खेद है।
वे भारतीय जनता पार्टी के समर्पित सिपाही बनकर चलना चाहते हैं और भारतीय जनता पार्टी जालंधर के जो भी सीनियर लीडर हैं उनका मैं बहुत सम्मान करता हूं और वह मेरे बड़े भाई के समान हैं उन्होंने खासतौर पर केडी भंडारी को कहा कि वह मेरे बड़े भाई हैं और उनको मेरी कही गई किसी बात का दुख पहुंचा हो तो उसका मुझे बहुत खेद है।
इस मौके पर भाजपा प्रदेश महामंत्री राकेश राठौर, उपाध्यक्ष महेंद्र भगत, मनोरंजन कालिया, कृष्णदेव भंडारी, जिलाध्यक्ष रमन पब्बी, विनोद शर्मा, सुभाष सूद, रमेश शर्मा, राजू मागो, राजीव ढींगरा, किशन लाल शर्मा मौजूद थे।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।