डेली संवाद, जालंधर
हजरत पीर सांई चमन शाह जी की मधुर स्मृति में छठा सालाना उर्स 25 जनवरी शुक्रवार को शाम 5 बजे से मिट्ठापुर से खुरला किंगरा रोड कुक्की ढाब चौक में आयोजित किया जाएगा। इस बात की जानकारी ख्वाजा गरीब नवाज (के.जी.एन) वैल्फेयर सोसायटी के प्रधान रोबिन सांपला ने दी।
सालाना उर्स में मगफिले आगाज शाम 5 बजे होगा। के.जी.एन.सोसायटी के सेवादारों ने बताया कि सालाना उर्स में विश्व प्रसिद्ध कव्वाल मुरादाबाद के सरफराज चिश्ती, मलेरकोटला के सरदार अली, जालंधर से सन्नी सलीम और मोनू खान एंड पार्टी अपने फन के जौहर दिखाएंगे। उन्होंने बताया कि साईं चमन शाह जी के सालाना उर्स में हर साल की तरह दरगाह अजमेर शरीफ से गद्दीनशीन खादीमें खास सैयद एहतेशाम चिश्ती शाना बाबा जी विशेष तौर पर शिरकत करेंगे।
साईं चमन शाह जी के आशीर्वाद से गठित की गई के.जी.एन. वैल्फेयर सोसाइटी समाज कल्याण के कार्य भी करती है। सोसायटी के कार्य के बारे में जानकारी देते हुए रोबिन सापला और राजेश बाहरी ने बताया कि सोसाइटी से जुड़े सभी सेवादार और उनके परिवार नशा रहित हैं और ऐसी ही शिक्षा एवं संदेश समाज में देते हैं। इसके लिए निकट भविष्य में स्कूलों, कालेजों और गांवों में जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।