डेली संवाद, कानपुर। Traffic Policeman Was Beaten: कानपुर में वकीलों ने ट्रैफिक कॉन्स्टेबल को पीट दिया। मारपीट की पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हुई है। मामले में संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद तिवारी के आदेश पर तीन वकीलों को नाजमद करते हुए उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
वहीं, आरोपियों ने FIR दर्ज करने के विरोध में कोतवाली में वकीलों के साथ हंगामा किया। वकीलों की गिरफ्तारी के लिए 3 टीमें लगी हैं। बता दें, एक महीने के दौरान यह दूसरी घटना है, जब वकीलों ने पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट की है।
ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO
ट्रैफिक कॉन्स्टेबल जितेंद्र कुशवाहा ने बताया, “कचहरी के पास महिला थाने के सामने VIP रोड पर मेरी ड्यूटी लगी थी। दोपहर करीब 2 बजे VIP रोड पर वकील सतेंद्र बाजपेई उर्फ चंदू की कार की वजह से लंबा जाम लग गया था। मैंने चालान करने के लिए कार की फोटो खींची।
वकील ने फोटो खींचने का विरोध किया। जिसके बाद वकील सतेंद्र ने अपने दो साथी आशुतोष कटियार और जितेंद्र उर्फ जीतू बाजपेई को भी बुला लिया और पिटाई कर दी। इसके बाद वहां से भाग गए।”
वकीलों ने कोतवाली में किया हंगामा
बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ कोतवाली थाने पहुंचे वकीलों ने हंगामा किया। इसके बाद कॉन्स्टेबल के खिलाफ उल्टा मारपीट का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर हंगामा शुरू कर दिए। पुलिस अफसरों ने जब CCTV दिखाया तब जाकर वकील बैक फुट पर आए। हालांकि पुलिस बवाल के डर से किसी भी वकील की गिरफ्तारी नहीं कर सकी।
ये भी पढ़ें: कार सवार लड़कियों ने लड़के को किडनैप कर बारी-बारी से किया रेप
पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए 3 वकीलों रेवंत मिश्रा, मनोज द्विवेदी, रानू त्रिवेदी और 3 से 4 अन्य अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज कर दी थी। 20 दिन के भीतर ही ट्रैफिक कॉन्स्टेबल को पीटने का दूसरा मामला है। साल भर के भीतर 6 बड़े मामले हो चुके हैं। जिसमें वकीलों ने पुलिस कर्मियों से मारपीट की थी।
गन कल्चर को प्रमोट कर रहे कुल्हड़ PIZZA वाले, उड़ाई DGP और CM के आदेशों की धज्जियां
https://youtu.be/LKEq03R_Emo