डेली संवाद, नाभा। Punjab News: लगातार सुर्खियों में रहने वाली पंजाब की नाभा जेल एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। सूत्रों से जानकरी मिली है कि जेल के 800 कैदियों का रक्त परीक्षण कराया गया तो उनमें से 148 कैदी हेपेटाइटिस-सी (काला पीलिया) की चपेट में आ गए हैं।
ये भी पढ़ें: CNA स्पोर्ट्स, FENTA SPORTS, नारंग स्पोर्ट्स समेत 26 को नोटिस
इस मौके पर नाभा सरकारी अस्पताल के सहायक एसएमओ प्रदीप अरोड़ा ने बताया कि कल जब गिनती की गई थी तो तब 300 कैदी पीड़ित बताए गए थे, लेकिन जब पुनरीक्षण हुआ तो संख्या 148 हो गई है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इसका मुख्य कारण है कि कैदी नशा करते समय आपस में सीरिंज का इस्तेमाल करते हैं, जिससे हेपेटाइटिस-सी की बीमारी होती है।
ये भी पढ़ें: जालंधर नगर निगम के कमिश्नर समेत 11 अधिकारियों का तबादला
उन्होंने कहा कि इस बीमारी का इलाज बहुत महंगा है। लेकिन इसके संबंध में हम जागरूकता शिविर भी लगाएंगे ताकि इस बीमारी को रोका जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि नशा करने वाले लोग सीरिंज साझा करते हैं, जो इस बीमारी के फैलने का मुख्य कारण है।
हिमाचल चुनाव: BJP को पेंशन की टेंशन! AAP और कांग्रेस अपने दावे
https://youtu.be/41zfB5IhRzs