डेली संवाद, बठिंडा। Double Murder In Punjab: इस समय की बड़ी खबर पंजाब (Punjab) के जिला बठिंडा (Bathinda) से सामने आ रही है। खबर है कि बठिंडा में डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक बठिंडा के गांव जीवन सिंह वाला पिता-पुत्र की हत्या कर दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक ये पूरा विवाद एक घरेलू कुत्ते को लेकर हुआ है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
मृतकों की पहचान अमरीक सिंह और उसके पिता मंदिर सिंह के तौर पर हुई है। गांव के दो नशेड़ी युवक मंदर सिंह के घर के बाहर पहुंचे और बेटे अमरीक सिंह को बाहर आने के लिए कहा। दोनों आरोपियों के साथ 4 और घात लगाए बैठे थे।
तीनों के बीच बहस हुई तो नशेड़ियों के साथ-साथ उनके साथियों ने तेजधार हथियारों के साथ अमरीक सिंह पर हमला कर दिया। ये देख बेटे को बचाने के लिए मंदर सिंह बाहर आया, लेकिन नशेड़ियों ने उन्हें भी काट दिया।
पालतू कुत्ते को लेकर हुआ विवाद
घटना को देख मंदर सिंह की पत्नी दर्शन कौर भी बाहर आई, लेकिन आरोपियों ने उसे भी घायल कर दिया। दर्शन कौर को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

बताया जा रहा है कि ये घटना पालतू कुत्ते को लेकर हुआ। दरअसल, अमरीक सिंह गांव से एक कुत्ता घर ले आया था। उसे लगा कि कुत्ता आवारा है। लेकिन ये कुत्ता आरोपी युवकों का था। गुस्से में युवक रात को अमरीक सिंह को ढूंढते हुए उसके घर पहुंच गए और तेजधार हथियारों से कत्ल कर दिया।