फरीदकोट। Punjab News: पंजाब के फरीदकोट से बड़ी खबर है। फरीदकोट के पाश हरेंद्रा नगर इलाके में दिनदहाड़े तीन नकाबपोश लुटेरों ने घर मे घुसकर लूट कर दी है। मुंह पर कपड़ा बांध बाइक पर आए लुटेरों ने घर की महिला को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया है। तीन लुटेरे घर में पड़ी करीब 15-16 लाख रुपये की नकदी और करीब 20 तोला सोना लूट कर फरार हो गए।
इसे भी पढ़ें: विक्की कौशल के साथ कटरीना कैफ का Happy Birth Day
जनाकारी के मुताबिक एक बाइक पर सवार तीनों लुटेरे इंटरनेट की समस्या ठीक करने के बहाने घर में घुसे थे। तीनो लुटेरे इंटरनेट की समस्या ठीक करने के बहाने घर में घुसे थे। उन्होंने मौका पाकर महिला को किरच मारकर जख्मी कर दिया और फिर पिस्तौल दिखाकर लूट की वारदात को दिया अंजाम। मोटरसाइकिल सवार नकाबपोश लुटेरों की सीसीटीवी फुटेज भी मिली है।
CCTV में कैद हुए आते और भागते लुटेरे
दिनदहाड़े लूट की खबर से पुलिस में ह़डकंप में गया है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि बाइक पर आते और भागते लुटेरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। आते समय तीनों ने अपने मुंह रूमाल या फिर किसी कपड़े से ढंके हुए थे। वहीं, जाते समय सबसे पीछे बैठा लुटेरा अपनी पीठ पर बड़ा सा बैग लादे हुए था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज लेकर जांच शुरू की है।
जेल के एक ही बैरक में सिद्धू ठोकेंगे ताली, दलेर गाएंगे तुनक तुनक तूं….
https://www.youtube.com/watch?v=NzgE1UeNpWc