डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब में भीषण गर्मी के बीच जहां हीट वेव (Heat Wave) की चेतावनी के बाद मानसून ने भी दस्तक दे दी है, वहीं मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में पंजाब में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।
यह भी पढ़ें: कनाडा भेजने का झांसा देकर Jalandhar के एजेंट ने ठगे लाखों रुपये, केस दर्ज
इन सबके बीच 1 जुलाई से बच्चों के स्कूल भी खुलने जा रहे हैं। हालात को देखते हुए अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर चिंतित हैं।
छुट्टियां बढ़ने की उम्मीद
ऐसे में छात्र और अभिभावक छुट्टियां बढ़ने की उम्मीद कर रहे हैं क्योंकि मौसम विभाग ने जहां लू का अलर्ट जारी किया था, वहीं अब भारी बारिश की भी चेतावनी दी गई है। आईएमडी ने तापमान में मामूली गिरावट को ध्यान में रखते हुए अगले दो-तीन दिनों तक भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।

इससे भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। ऐसे में मौसम में नए बदलाव के साथ गर्मी की छुट्टियां बढ़ने की संभावना कम होती जा रही है। फिलहाल शिक्षा विभाग की ओर से कोई अपडेट नहीं दिया गया है, जबकि मौसम में बदलाव से लग रहा है कि 1 जुलाई को स्कूल दोबारा खुल सकते हैं।