डेली संवाद, बिहार। Jeans-Tshirt Banned: बिहार (Bihar) के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिए शिक्षा विभाग की ओर से नया आदेश जारी किया गया है। सरकारी शिक्षकों को सख्त हिदायत दी गई है कि वे जींस और टी-शर्ट पहनकर स्कूल न आएं।
यह भी पढ़ें : अमेरिका की इन Universities में कम पैसों में करें पढ़ाई, यहां जाने सब कुछ
इतना ही नहीं, स्कूलों में डीजे, गाना और रील बनाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। शिक्षा विभाग ने निर्देश दिया है कि सरकारी स्कूलों में शिक्षक फॉर्मल ड्रेस पहनें।
पत्र में लिखा गया है कि लगातार देखा जा रहा है कि स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में तैनात शिक्षक और गैर-शिक्षण कर्मचारी कार्यालय संस्कृति के विपरीत अनौपचारिक कपड़े (जींस-टी-शर्ट) में स्कूल आ रहे हैं।
इसके अलावा सोशल मीडिया (फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम आदि) के माध्यम से स्कूल परिसर में डांस, डीजे, डिस्को व अन्य निम्न स्तरीय गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। आगे लिखा कि कर्मियों के ऐसे आचरण एवं व्यवहार से शैक्षणिक माहौल पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।