डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर से बड़ी खबर है। जालंधर (Jalandhar) के एनआरआई (NRI) पुलिस थाने में सीटी ग्रुप ऑफ कॉलेज (CT Group Of College) के वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह (Harpreet Singh) के खिलाफ धारा 420 (धोखाधड़ी) व 406 (अमानत में खयानत) का मामला दर्ज किया गया है। यह मामला उनकी एनआरआई पत्नी सीरत कौर (Seerat Kaur) की शिकायत पर दर्ज हुआ है।
यह भी पढ़ें : अमेरिका की इन Universities में कम पैसों में करें पढ़ाई, यहां जाने सब कुछ
हरप्रीत पर आरोप है की उन्होंने जॉइंट अकाउंट के कन्वर्टिबल डिबेंचर के आए रुपए अपने पर्सनल अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए थे। ये रुपए तब ट्रांसफर किए गए, जब हरप्रीत अपनी पत्नी से 20 महीने पहले एक तरफा तलाक ले चुके थे। सीरत कौर की शिकायत पर हरप्रीत सिंह पर मोहाली में दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज है।
यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। उधर, एसएचओ अमित कुमार ने कहा की मॉडल टाउन के रहने वाले हरप्रीत सिंह पुत्र चरणजीत सिंह चन्नी को नोटिस जारी किया गया है कि वे 14 दिन के अंदर अपना पक्ष पुलिस के सामने रखें।
सियासी दबाव में दर्ज की गई FIR
वहीं, हरप्रीत सिंह ने कहा – मुझ पर लगे आरोप पूरी तरह बेबुनियाद है और सियासी दबाव में FIR दर्ज करवाई गयी है। कहानी और सारे तथ्यों की पुष्टि करना बहुत जरुरी है और कहानी के सारे पक्षों पर निष्पक्ष तौर पर विचार किया जाना चाहिए। मेरी विनती है कि सच और असल मामले को सामने लाया जाए।
तलाक के खिलाफ पत्नी जा चुकी है हाईकोर्ट
35 साल की सीरत कौर वासी चंडीगढ़ ने अगस्त में एडीजीपी एनआरआई को शिकायत दी थी। एडीजीपी ने मामले की जांच एआईजी बलवीर सिंह की सुपरविजन में डीएसपी दलबीर सिंह को सौंपी गई थी। डीएसपी ने अपनी जांच रिपोर्ट में कहा कि सीरत कौर और हरप्रीत सिंह पति-पत्नी हैं।
दोनों में सहमति से केपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक फुटबाल चौक में 17 जून 2024 को जॉइंट अकाउंट खुलवाया था। 21 जून, 2014 की बीएमसी चौक के पास स्थित मिडलैंड माइक्रोफीन लिमिटेड द एक्सिस से 4 लाख रुपए का एक कन्वर्टिबल डिबेंचर धारक है।
खाते में कुल रकम 12,41,916.75 रुपए
4 जनवरी, 2024 को डिबेंचर मैच्योर होने कारण 12,58,594 रुपए हो गए थे। डिबेंचर के नॉमिनी हरप्रीत सिंह थे। डिबेंचर के पैसे सीरत कौर व हरप्रीत कौर के जॉइंट अकाउंट में टैक्स काट कर 12,27,087 ट्रांसफर कर दिए थे। खाते में कुल रकम 12,41,916.75 रुपए हो गए थे। जांच में कहा गया कि सीरत कौर की गैर-हाजिरी में हरप्रीत सिंह ने 7 मई, 2022 को एक तरफा तलाक ले लिया था।
12 लाख रुपए ट्रांसफर करवाए
तलाक के करीब 20 महीने बाद हरप्रीत सिंह ने 11 जनवरी, 2024 को जॉइंट अकाउंट खाता से आरटीजीएस जरिये खुद के पर्सनल अकाउंट में 12 लाख 35 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए थे। जब यह पैसा ट्रांसफर किया गया था, तब सीरत कौर अमेरिका में थी। जांच में कहा गया कि सीरत कौर के डिबेंचर के 12,27,087 रुपए हरप्रीत कौर ने अपना खाते में ट्रांसफर कर धोखाधड़ी करते हुए अमानत में खयानत की है।
जांच में यह भी कहा गया है कि सीरत कौर ने एकतरफा तलाक के खिलाफ 19 जुलाई 2022 को हाईकोर्ट में पिटीशन दायर की हुई है। डीएसपी ने 7 दिन के अंदर अपनी जांच पूरी करते हुए दोनों बैंक का रिकॉर्ड और डिबेंचर केस में लगाया है।