डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम (Jalandhar Municipal Corporation) की टीम ने आज एक अवैध कालोनी (Illegal Colony) और अवैध रूप से बन रही कामर्शियल इमारत का काम रुकवा दिया। इसके साथ ही मालिकों को हिदायत दी गई है कि अगर दोबारा काम शुरू किया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन (Gautam Jain, IAS) के आदेश पर एमटीपी इकबालप्रीत सिंह रंधावा ने कार्ऱवाई का निर्देश दिया। एमटीपी के निर्देश के बाद एटीपी सुखदेव वशिष्ठ और उनकी टीम ने चौहकां कलां के पास अवैध रूप से बन रही कालोनी का काम रोक दिया।
दो एकड़ में काटी जा रही कालोनी रोकी
एटीपी सुखदेव वशिष्ठ ने बताया कि मिनिस्ट्री आफ इनफार्मेशन एंड ब्राडकास्टिंग आफिस के साथ करीब 2 एकड़ में अवैध कालोनी काटी जा रही थी। जिसका काम रुकवा दिया गया। साथ ही कालोनी काटने वाले लोगों से दस्तावेज मांगा गया है।
इसके अलावा बसंत हिल के पास सब-वे के साथ करीब 100 मरला में अवैध रूप से कामर्शियल इमारत का काम रोका गया है। यहां अवैध रूप से कामर्शियल इमारत बनाई जा रही थी।