डेली संवाद, फिरोजपुर। Punjab News: पंजाब के फिरोजपुर (Firozpur) से बड़ी खबर सामने आ रही है। फिरोजपुर (Firozpur) के थाना आरिफके के पुलिस कर्मचारियों को लोगों ने बंधक बनाने की कोशिश की गई और पुलिस की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया गया और लोगों की भीड़ से जान बचाने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी, जिसमें तीन सिवलियन और 2 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
एसपी इन्वेस्टिगेशन फिरोजपुर रणधीर कुमार ने बताया कि गत रात्रि देर थाना आरिफके की पुलिस जब नाका लगाकर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी तो उन्हें यह गुप्त सूचना मिली कि मोटरसाइकिल के साथ हादसा हुआ है जिसमें कुछ लोगों को चोटें लगी है और मोटरसाइकिल सवारों ने बहुत ज्यादा शराब पी रखी है।
मोटरसाइकिल सवार बहुत नशे में थे
उन्होंने बताया कि इस सूचना पर थाना आरिफके के एसएचओ और उनकी पुलिस पार्टी जब बताई गई जगह पर पहुंची तो उन्हें यह पता चला कि हादसे में जो लोग घायल हुए थे वह अपने घर चले गए हैं और मोटरसाइकिल सवार जो बहुत नशे में थे।
गांव चक्क हामद की ओर चले गए हैं तो पुलिस पार्टी जब उस गांव में पहुंची और उन्होंने मोटरसाइकिल सवारों से पूछताछ की तो वहां पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई, जिन्होंने पुलिस पर पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया और पुलिस की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया तथा पुलिस कर्मियों को बंधक बनाने की कोशिश की गई।
जान बचाने के लिए हवाई फायरिंग
जिस दौरान पुलिस कर्मियों को अपनी जान बचाने के लिए हवाई फायरिंग करनी पड़ी जिसमें 3 सिवलियन और 2 पुलिस कर्मचारी घायल हुए हो गए। पुलिस द्वारा इस घटना की जांच और कार्रवाई की जा रही है । बताया जाता है कि इस घटना में एक महिला के भी फेक्चर हुआ है।