डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) में मदन फ्लोर मिल के पास अवैध रूप से बन रहे होटल/गैस्ट हाउस पर निगम कमिश्नर की शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिससे उक्त गैस्ट हाउस का अवैध निर्माण जारी है। आसपास के लोगों का आरोप है कि निगम के अफसर कार्रवाई की बजाए इस अवैध इमारत को बनवाने में जुटे हैं।
यह भी पढ़ें : अमेरिका की इन Universities में कम पैसों में करें पढ़ाई, यहां जाने सब कुछ
जालंधर सैंट्रल (Jalandhar) हलके के मदन फ्लोर मिल के पास एक गली में अवैध रूप से चार मंजिला होटल/गैस्ट हाउस बनाया जा रहा है। इस पर नगर निगम के बिल्डिंग ब्रांच के एक अधिकारी पर रिश्वत खाने का आरोप लगा है। यह आरोप आसपास के मकानों में रहने वाले लोगों ने लगाया है।
एमटीपी से इसकी रिपोर्ट मांगेंगी
अवैध रूप से बन रहे होटल/गैस्ट हाउस की शिकायत आरटीआई एक्टिविस्ट ने नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन से की है। फिलहाल कमिश्नर गौतम जैन छुट्टी पर हैं। नगर निगम की नई ज्वाइंट कमिश्नर ने कहा है कि अभी उनके ध्यान में ये शिकायत नहीं है। फिलहाल एमटीपी से इसकी रिपोर्ट मांगेंगी।
आपको बता दें कि मदन फ्लोर मिल के आसपास अवैध रूप से कई कामर्शियल निर्माण किए जा रहे हैं। जिसकी लगातार शिकायत भी हो रही है। छोटी छोटी दुकानों को सील करने वाले निगम का अफसर इन अवैध कामर्शियल इमारतों पर मेहरबानी दिखा रहा है।
काम को तेजी के साथ करने की सलाह
यही नहीं, पिछले दिनों एक अफसर मौके पर जाकर काम रुकवाने की बजाए काम को तेजी के साथ करने की सलाह दे आया। यही नहीं, अफसर के कहने पर अब शटर बंद कर के अंदर ही अंदर कंस्ट्रक्शन किया जा रहा है। आरटीआई एक्टिविस्ट ने कमिश्नर से मांग की है कि वे निगम के दूसरे अफसरों को जांच के लिए मौके भी भेजा जाए।
आरटीआई एक्टिविस्ट ने कहा है कि इस कामर्शियल निर्माण की शिकायत विजीलैंस से करेंगे। उन्होंने कहा कि बिल्डिंग ब्रांच के अफसरों की शिकायत विजीलैंस के साथ साथ लोकपाल से करेंगे, क्योंकि निगम के कुछ अफसर लाखों रुपए रिश्वत लेकर नाजायज इमारत बनवा रहे हैं।