इसे भी पढ़ें: दलित छात्रों के वजीफों पर राजनीति करते रहे नेता, करोड़ों रुपए डकार गई लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU)
डेली संवाद, फगवाड़ा
फगवाड़ा में हजारों गन्ना उत्पादक किसानों का पंजाब सरकार की नीतियों के विरुद्ध दिल्ली-जालंधर हाईवे प्रर्दशन दूसरे दिन भी जारी है। पंजाब के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे आंदोलनकारी किसानों ने प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान नैशनल हाईवे पूरी तरह से जाम हो गया।
निजी शुगर मिलें तुरंत चलाए जाने, गन्ने का पिछले साल का बकाया देने की मांग को लेकर पंजाब भर के किसान राज्य भर में सड़कों पर आ गए हैं। दसूहा और कादियां के साथ विभिन्न स्थानों पर चार दिन से धरने पर बैठे किसानों ने पूर्व योजना के तहत फगवाड़ा में करीब दो हजार किसान सुबह 10 बजे फगवाड़ा में वाहद एंड संधर शुगर मिल के बाहर धरने पर बैठ गए।
लुधियाना-जालंधर नेशनल हाईवे पर वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं वहीं लोगों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने जाम खुलवाने के लिए वाहनों को गांवों से निकाला। वहीं प्रशासन की ओर से कोई सुनवाई न होता देख भड़के किसानों ने दूसरे दिन भी धरना जारी रखा।
https://youtu.be/mTI_R1FeJ-E
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…