डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: नगर निगम (Municipal Corporation Jalandhar) का बिल्डिंग ब्रांच फिर से एक्शन (Action) मोड में आ गया है। नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन (Gautam Jain IAS) के आदेश के बाद आज बिल्डिंग ब्रांच (Building Branch) की टीम ने गोबिंदगढ़ में एसडी कालेज रोड (SD College Road) पर बन रही दो अवैध दुकानों का काम रोका गया।
यह भी पढ़ें: क्या कनाडा में पढ़ाई करना है PR कि गारंटी? जानिए क्या कहती है सरकार
जानकारी के मुताबिक एटीपी सुखदेव वशिष्ठ और हेड ड्राफ्ट्समैन संजीव की टीम ने दो अवैध दुकानों पर कार्रवाई की। एसडी कालेज रोड पर बन रही अवैध दुकानों की शिकायत नगर निगम कमिश्नर के पास पहुंची थी।
एटीपी और हेड ड्राफ्ट्समैन ने काम रोका
नगर निगम के कमिश्नर के आदेश के बाद एटीपी सुखदेव वशिष्ठ और हेड ड्राफ्ट्समैन संजीव कुमार ने मौका मुआयना किया। मौके पर दुकानदार कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका, जिससे दोनों दुकानों का काम रोक दिया गया।
आपको बता दें कि कल ही बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। इसके बाद आज से कार्रवाई शुरू हो गई है।