डेली संवाद, फिरोजपुर
पंजाब भाजपा के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि पंजाब की कांग्रेस सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सड़क मार्ग पर रोकने की साज़िश रची। जानबूझकर प्रधानमंत्री मोदी की गरिमा को ठेस पहुंचाई गई, राष्ट्र के सबसे महत्वपूर्ण पद का अपमान किया गया। यह देश का अपमान है। देश के संघीय ढांचे की अवहेलना है। आंतरिक सुरक्षा से खिलवाड़ है।
गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि कांग्रेस अलगाव की प्रवृत्ति रखती है, इसलिए ही गृह मंत्रालय को भरोसा दिए जाने के बाद भी प्रधानमंत्री को क्लीयर रूट नहीं मिलता। उनके काफिले के सामने खुले मार्ग पर बाधा खड़ी कर दी जाती है। साफ है कि यह प्रधानमंत्री मोदी को पंजाब की जमीन से दूर रखने के षड्यंत्र का एक घृणित कुचक्र था।
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा राज्य सरकार की जिम्मेदारी थी, लेकिन पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने इस संदर्भ में फोन उठाना तक जरूरी नहीं समझा। कांग्रेस देश को तोड़ना चाहती है। फिरोजपुर में आज जो हुआ, वह संविधान की अस्मिता को कलंकित करना है। कांग्रेस को देश माफ नहीं करेगा।