डेली संवाद, फिरोजपुर। Canada- Punjab News: स्कूल वीजा (School Visa) पर कनाडा (Canada) भेजने का झांसा देकर एक लड़की से 1 लाख 36 हजार 500 रुपये की ठगी करने के आरोप में थाना कुलगाड़ी पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ 420, 120-बी, 13 पंजाब मानव तस्करी रोकथाम अधिनियम 2012 के तहत मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें: Weather Update: पहाड़ों में भारी बारिश का अलर्ट, पर्यटकों के लिए जारी हुई गाईडलाइन
पुलिस को दिए बयान में सुखजीत सिंह पुत्र परमिंदर सिंह निवासी गांव बधनी जैमल सिंह वाला ने बताया कि मंदीप कुमार उर्फ राहुल नरूला और सिमरत ढिल्लों उर्फ सरन केयर ऑफ ऑरेंज ओवरसीज कंसल्टेंट्स (Saran Care of Orange Overseas Consultants) सेक्टर 70 मोहाली (Mohali) कंपनी चलाते हैं और उनकी बेटी रो स्कूली वीजे पर कनाडा भेजने का झांसा देकर 1 लाख 36 हजार 500 रुपये ठग लिए गए।
इस मामले की जांच एस कर रहे है एस.आई विपन कुमार ने बताया कि पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयानों पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।