डेली संवाद, श्री मुक्तसर साहिब। Canada News: Panchayat Elections पंजाब (Punjab) के श्री मुक्तसर साहिब (Sri Muktsar Sahib) जिले के गांव सक्कावाली में दीपिंदर सिंह नाम का युवक पंचायती चुनावों (Panchayat Elections) के चलते विदेश से लौट कर आया है। बताया जा रहा है कि दीपिंदर सिंह कनाडा (Canada) से सरपंची के चुनाव लड़ने के लिए लौटकर आया है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
दीपिंदर सिंह पूर्व सरपंच चरणजीत सिंह सक्कावली का बेटा हैं। दीपिंदर सिंह चुनाव लड़ने के लिए कनाडा से लौट कर आया हैं। दीपिंदर के मुताबिक, वह विजिटर वीजा (Study Visa) पर कनाडा गया और फिर अपने वीजा को वर्क परमिट में बदल लिया।
दीपिंदर के मुताबिक, जब वह कनाडा में किसी को बताते हैं कि वह सक्कावली गांव से हैं तो लोग उन्हें लेक विलेज के निवासी के रूप में जानते हैं।
बेरोजगारी के खिलाफ काम करना चाहते
गांव के प्रति उनका गौरव बढ़ा और उन्होंने गांव आकर अपने पिता और दादा की तरह गांव की सेवा करने की सोची। उनके माता-पिता ने उनके फैसले में उनका समर्थन किया और उन्होंने सरपंची उम्मीदवार के रूप में पर्चा दाखिल किया और प्रचार करना शुरू कर दिया।
दीपिंदर के मुताबिक, वह बेरोजगारी के खिलाफ काम करना चाहते हैं और उनका सपना एक ऐसा प्रोजेक्ट शुरू करना है जो पंजाब के इस खूबसूरत गांव में युवाओं को रोजगार मुहैया कराए। फिलहाल दीपिंदर बतौर उम्मीदवार घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं।