डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज पंजाब विधान सभा के स्पीकर राणा के.पी. सिंह की माता श्रीमती राज रानी के देहांत पर दुख का प्रगटावा किया है जो आज प्रातः काल रूपनगर के एक प्राईवेट अस्पताल में चल बसे। वह 84 वर्षों के थे जो अपने पीछे एक पुत्र और तीन बेटियाँ छोड़ गए हैं।
अपने शोक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘श्रीमती राज रानी के देहांत संबंधी जान कर मुझे गहरा दुख पहुँचा है जो अपने परिवार के लिए ताकत और प्रेरणा का स्रोत थे।“ दुखी परिवार के साथ दिली हमदर्दी ज़ाहिर करते हुये मुख्यमंत्री चन्नी ने परमात्मा के आगे दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में शाश्वत निवास देने और परिवार को ईश्वरीय आदेश मानने का हौंसला प्रदान करने के लिए अरदास की।
गौरतलब है कि श्रीमती राज रानी रूपनगर ज़िले के नूरपुर ब्लॉक के गांव खटाना के सरपंच थे जिन्होंने समाज सेवा के तौर पर लोगों के कल्याण और अपने गाँव के सर्वपक्षीय विकास के लिए मिसाली योगदान दिया।
नशे में ठोकी गाड़ी। बड़ा हादसा होते होते बचा। बीच सड़क बवाल
https://youtu.be/4tKHKvYNZQU