डेली संवाद, चंडीगढ़। PR In Canada: आज के समय में कनाडा (Canada) जाने की होड़ भारतीयों में बहुत ज्यादा है। बहुत सारे ऐसे छात्र है जो कनाडा जाकर वहां उच्च शिक्षा (Study In Canada) प्राप्त करना चाहते है लेकिन कनाडा सरकार (Canada Government) द्वारा लगातार नियमों को कड़ा किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : अमेरिका की इन Universities में कम पैसों में करें पढ़ाई, यहां जाने सब कुछ
इससे वहां पढ़ाई या काम करने वाले छात्रों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जो लोग वहां मौजूद है उनको कनाडा की नागरिकता (Canada PR) हासिल करने में परेशानी हो रही है। ऐसे में आपके लिए ये जानना बहुत जरूरी है कि आप वहां जाकर कौन सा कोर्स चुने ताकि उससे जल्दी नागरिकता हासिल हो सके।
बता दे कि कनाडा की यूनिवर्सिटीज की गिनती दुनिया के टॉप शिक्षण संस्थानों में होती है। वहीं कनाडाई यूनिवर्सिटीज की डिग्री छात्रों को देश में बसने का ऑप्शन भी देती है। कनाडा हर हर लाखों लोगों को पीआर देती है। कनाडा में कई सारे ऐसे कोर्सेज हैं, जिनकी पढ़ाई करने के बाद पीआर हासिल करना काफी ज्यादा आसान हो जाता है।
ये कुछ टॉप कोर्सेज हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद जॉब आसानी से मिल जाती है। दरअसल, कनाडा में पढ़ाई खत्म होने के बाद पोस्ट स्टडी वर्क परमिट मिलता है, जिसके जरिए कनाडाई कंपनी में नौकरी की जा सकती है। जॉब के साथ पीआर के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटीरिया भी पूरा होने लगता है। आइए उन कोर्सेज के बारे में जानते हैं, जिनसे पीआर आसानी से मिल जाता है।
- एमबीए
- एमएससी इन कंप्यूटर साइंस/आईटी
- एमएससी इन डाटा साइंस
- एमएससी इन फाइनेंस/बैंकिंग
- एमटेक इन सिविल इंजीनियरिंग
- एमएससी/एमटेक इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग
- एमएससी/एमटेक इन इलेक्ट्रिकल-इलेक्ट्रॉनिक्स
- एमएससी/एमटेक इन केमिकल इंजीनियरिंग
- एमएससी/एमटेक इन इंजीनियरिंग मैनेजमेंट
- एमएससी इन बायोसाइंस
- एमएससी इन नर्सिंग
- एमएससी इन बायोकेमेस्ट्री
- एमए इन मार्केटिंग मैनेजमेंट
- एमए इन जर्नलिज्म
- एमए इन पब्लिक रिलेशन