डेली संवाद, चंडीगढ़। Canada News: आज के समय में कनाडा (Canada) जाने की होड़ भारतीयों में बहुत ज्यादा है। बहुत सारे ऐसे छात्र है जो कनाडा जाकर वहां उच्च शिक्षा (Study In Canada) प्राप्त करना चाहते है लेकिन कनाडा सरकार (Canada Government) द्वारा लगातार नियमों को कड़ा किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : अमेरिका की इन Universities में कम पैसों में करें पढ़ाई, यहां जाने सब कुछ
इससे वहां पढ़ाई या काम करने वाले छात्रों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जो लोग वहां मौजूद है उनको कनाडा की नागरिकता (Canada PR) हासिल करने में परेशानी हो रही है। ऐसे में आपके लिए ये जानना बहुत जरूरी है कि आप वहां जाकर क्या करें ताकि आपको जल्दी नागरिकता हासिल हो सके।
![Canada News: कनाडा में आसानी से PR चाहिए, तो करना होगा ये काम, पढ़ें 2 Study In Canada](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2024/08/canadaa.jpg)
हर साल बढ़ रही भारतीयों की संख्या
बता दे कि कनाडा जाने वाले ज्यादातर भारतीय कुछ साल गुजारने के बाद वहां की परमानेंट रेजिडेंसी यानी पीआर (PR In Canada) के लिए अप्लाई कर देते हैं। 2022 में करीब 60 हजार भारतीयों ने कनाडा की नागरिकता हासिल की थी। ये संख्या हर साल बढ़ती जा रही है।
कनाडा में नागरिकता लेने के लिए सबसे पहले परमानेंट रेजिडेंसी हासिल करनी होती है। परमानेंट रेजिडेंट पांच सालों के भीतर कम से कम तीन साल (1,095 दिन) तक कनाडा में रहने के बाद ही नागरिकता के लिए अप्लाई कर सकते हैं। कनाडाई नागरिकों के पास देश का पासपोर्ट होता है।
![Canada News: कनाडा में आसानी से PR चाहिए, तो करना होगा ये काम, पढ़ें 3 Canada News](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2024/08/canada.jpg)
कनाडा की नागरिकता उन्हीं लोगों को दी जाती है, जो देश में पीआर हासिल कर चुके हैं। उन्हें पिछले पांच में से तीन साल कनाडा में रहना होगा। नागरिकता हासिल करने से पहले पीआर के लिए अप्लाई करें और लंबा समय बिताने के बाद ही नागरिकता के लिए अप्लाई करें।
![Canada News: कनाडा में आसानी से PR चाहिए, तो करना होगा ये काम, पढ़ें 4 Canada News](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Image-2024-08-27-at-12.39.53-PM-1.jpeg)
कनाडा की नागरिकता हासिल करने के लिए आपको कनाडा में टैक्स भरना होगा। आवेदन से पहले पांच सालों में से से कम से कम तीन साल आपका कनाडा में टैक्स भरना जरूरी है। इसके साथ ही कनाडा में अंग्रेजी के साथ-साथ फ्रेंच भी बोली जाती है। आवेदक को ये साबित करना होगा कि उसके पास फ्रेंच और अंग्रेजी की पर्याप्त जानकारी है।
![Canada News: कनाडा में आसानी से PR चाहिए, तो करना होगा ये काम, पढ़ें 5 PR In Canada](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2024/06/CANADA-Imigration.jpg)
वहीं आवेदक को सिटिजनशिप टेस्ट पास करना होगा। इस टेस्ट के दौरान आवेदक से कनाडाई नागरिकों की जिम्मेदारियों और अधिकारों को लेकर सवाल होगा। साथ ही साथ कनाडा के इतिहास, भूगोल, अर्थव्यवस्था, सरकार और कानून के बारे में सवाल होंगे।
![Canada News: कनाडा में आसानी से PR चाहिए, तो करना होगा ये काम, पढ़ें 6 Canada Visa](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2024/08/Canada-visa-1024x768.webp)
इसके साथ ही नागरिकता हासिल करने के बाद आपको शपथ भी दिलवाई जाएगी। नागरिकता देने के लिए एक शपथ कार्यक्रम का आयोजन होता है, जहां आपको भी एलिजिबल होने पर बुलाया जाएगा। नागरिकता देने से एक या दो हफ्ते पहले कार्यक्रम का बुलावा आ जाता है।
कनाडा में PR के लिए किन चीजों की जरूरत?
- आवेदक के पास पर्याप्त पैसे होने चाहिए, ताकि वह खुद को कनाडा में सपोर्ट कर पाए।
- पीआर के लिए अप्लाई करते समय आवेदक के पास एजुकेशनल क्रेडेंशियल असेसमेंट (ECA) होना चाहिए।
- पीआर आवेदन के लिए एजुकेशनल डिग्री, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट, पर्सनल आइडेंटिफिकेशन डॉक्यूमेंट और स्पांसर लेटर समेत सभी जरूरी दस्तावेज चाहिए।
- स्किल असेसमेंट टेस्ट का रिजल्ट।
- लैंग्वेज टेस्ट रिजल्ट, जैसे IELTS स्कोर।
- बाकी के अन्य डॉक्यूमेंट्स, जो किसी खास वीजा कैटेगरी पर आधारित हों
![Canada News: कनाडा में आसानी से PR चाहिए, तो करना होगा ये काम, पढ़ें 7 BN Real Estate](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2024/10/BN-Proeprty.jpg)