डेली संवाद, जालंधर। Canada-Jalandhar News: कनाडा (Canada) भेजने के नाम पर जालंधर एक एक ट्रैवल एजैंट ने 25 लाख रुपए ठग लिए। जालंधर में The Visa House के कन्हैया सहगल के बाद अब ट्रैवल एजैंट मोहम्मद यासिर ने लाखों रुपए की ठगी की है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट,भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
ट्रेवल एजेंट (Travel Agent) यासिर My Travels Study & Tourist Visa Consultancy के नाम से एजैंटी का काम करता है। यासिर ने विदेश भेजने के नाम पर 25 लाख रुपए ठगे हैं।

यासिर के खिलाफ धरना
My Travels Study & Tourist Visa Consultancy के यासिर द्वारा ठगी करने के बाद किसानों द्वारा धरना लगाया गया है। किसानों ने बताया कि My Travel Agent पर 25 लाख ठगे (Fraud) हैं। किसानों ने दफ्तर के बाहर मोर्चा खोल दिया।
जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार बरनाला के जोधपुर का रहने वाला है। उनका कहना है कि 2023 में कनाडा भेजने के लिए फाइल के दौरान एजेंट ने 22 लाख रुपए लिए थे, जिसके बाद अन्य दस्तावेज के तहत 25 लाख रुपए ले लिए।

कैंसिल की मोहर लगा दी
परिवार जब दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा तो एंबेसी वालों ने कैंसिल की मोहर लगा दी। आरोप है कि एजेंट द्वारा विदेश भेजने के झूठे दस्तावेज तैयार किए गए थे।

कई बार एजेंट द्वारा समझौता भी किया लेकिन अभी तक पैसे नहीं दिए गए। इस मामले में भारतीय किसान यूनियन बूटा सिंह बुर्ज ने अन्य किसानों के साथ धरना लगा दिया।