डेली संवाद, जालंधर/चंडीगढ़। Kisan Andolan: अगर आज ट्रेन से यात्रा करने की सोच रहे हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ लें, क्योंकि आज से किसान ट्रेनों का चक्का जाम करने जा रहे हैं। आज यानि 3 अक्तूबर को दोपहर 12 से 2.30 बजे तक किसान पंजाब (Punjab) और देश में ट्रेनों का चक्का जाम (Rail Roko Andolan) करेंगे।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) की किसान विरोधी नीतियों के कारण आज शंभू (Shmabhu Border) और खनौरी बॉर्डर (Khanauri Border)पर हजारों की संख्या में किसानों (Farmers Protest) ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ट्रेनों का चक्का जाम करने का ऐलान किया। इसके साथ ही किसानों ने ऐलान किया कि यह संघर्ष नहीं रुकेगा और न ही किसान डगमगाएंगे।
देश भर में ट्रेनें रोकेंगे
भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धपुर के प्रदेश अध्यक्ष जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि दिल्ली की सीमाओं पर 13 महीने 13 दिन तक चले किसान आंदोलन के दौरान 750 से अधिक किसानों ने शहीदी देकर काले कानून वापस करवाए।
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में भाजपा सांसद के बेटे ने नशे की हालत में एक पत्रकार रवन केशव और 4 किसानों नछत्तर सिंह, दलजीत सिंह, लवप्रीत सिंह और गुरविंदर सिंह की हत्या कर दी थी। उन शहीदों को श्रद्धांजलि देने और उन शहीदों के समर्थन में व लखीमपुर खीरी नरसंहार के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए आवाज उठाने हेतु देश भर में ट्रेनें रोकेंगे।
किसान इन स्टेशनों पर रोकेंगे ट्रेनें
भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धपुर के इस रेल रोको आंदोलन के दौरान फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन, फाजिल्का रेलवे स्टेशन, बरनाला रेलवे स्टेशन, संगरूर रेलवे स्टेशन, मानसा रेलवे स्टेशन, मोगा रेलवे स्टेशन समेत कई जगहों पर रेल रोकने की ड्यूटी लगाई गई है।
बठिंडा में मौड़, रामा मंडी, संगत, गोनियाना, बहमन दीवाना और लहरा मोहब्बत, फिरोजपुर रेलवे स्टेशन, लुधियाना में गांव लल्ल कलां रेलवे स्टेशन, किला रायपुर, फरीदकोट रेलवे स्टेशन और श्री अमृतसर साहिब मानांवाला रेलवे स्टेशन और वेरका में ट्रेन रोकेंगे।
जालंधर में यहां होगा प्रदर्शन
गुरदासपुर में बटाला रेलवे स्टेशन, पटियाला में शंभू रेलवे स्टेशन, श्री मुक्तसर साहिब में मुक्तसर और फकसर, जालंधर में फगवाड़ा, तरनतारन से पट्टी, मोहाली से शांडू रेलवे स्टेशनों पर दोपहर 12 से 2:30 बजे तक ट्रेनें रोकी जाएंगी।