डेली संवाद, बठिंडा। Punjab News: पंजाब के बठिंडा जिले के कस्बा नथाना में एक शादीशुदा महिला एक तरफा प्यार में पागल प्रेमी के द्वारा तेजाब फेंकने (Acid Attack) का मामला सामने आया है।
यह भी पढ़ें: जानें भारत के किस राज्य से सबसे ज्यादा छात्र विदेश पढ़ने जाते हैं? चौंक जाएंगे
घायल अवस्था में महिला को नथाना सीएचसी में भर्ती कराया गया है। वहां पर एसएचओ नथाना दुपिंदर कौर व डीएसपी भुच्चो प्रवेश चोपड़ा के अलावा एसपी डी अजय गांधी भी पहुंचे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
महिला पर फेंका तेजाब
घायल महिला द्वारा पुलिस को दर्ज कराए बयानों के अनुसार उक्त महिला अपने बच्चे को स्कूल से लेकर घर लौट रही थी। तभी रास्ते में एक बाइक पर सवार 3 युवक आए और उन्होंने उस पर तेजाब फेंक दिया।
जब वह तेजाब फेंकने लगे तो महिला अपना बचाव करते हुए पीछे हट गई तो तेजाब उनके चेहरे पर नहीं पड़ा लेकिन उसकी गर्दन,पेट व टांगों पर तेजाब गिर गया। इससे वह घायल हो गई और उसको घायल अवस्था में नथाना सीएचसी में भर्ती कराया गया।
अस्पताल की ओर से थाने में सूचना दी गई। जिस पर एसएचओ दुपिंदर कौर अस्पताल में पहुंची और उन्होंने महिला से बातचीत की और पूरी घटना की जानकारी ली।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
एसएचओ दुपिंदर कौर ने कहा कि उनको जब इस घटना की सूचना मिली तो वह अस्पताल में पहुंची और महिला से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि नजदीकी गांव पूहली निवासी एक व्यक्ति प्रीत जो कुछ माह पहले उनके पड़ोस में बोर लगा कर गया था।
उसके द्वारा उक्त महिला पर तेजाब जैसा कोई केमिकल फेंका गया है। अभी हम इस मामले की जांच कर रहे हैं। नथाना पहुंचे डीएसपी भुच्चो प्रवेश चोपड़ा ने कहा कि हम इस मामले की तफ्तीश कर रहे हैं। जिन्होंने भी तेजाब फेंका है, उन पर केस दर्ज करके उनको जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।