डेली संवाद, कपूरथला। Punjab News: पंजाब के कपूरथला (Kapurthala) से फायरिंग (Firing) की खबर सामने आ रही है। दरअसल, कपूरथला के बस अड्डा रोड पर स्थित MIC मोबाइल शोरूम (Mobile Showroom) पर अब से कुछ देर पहले अज्ञात युवकों द्वारा फायरिंग करने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
इस घटना में फिलहाल किसी के घायल होने की खबर नहीं है। हालांकि शोरूम के शीशे सारे टूट गए हैं। मौके पर पहुंचे डीएसपी सबडिवीजन तथा अन्य पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार फायरिंग की इस घटना में मोबाइल शोरूम के शीशे टूट गए हैं। लेकिन फिलहाल किसी की भी इस फायरिंग की घटना में घायल नहीं होने की जानकारी है।
