डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar By Poll: पंजाब के जालंधर वेस्ट हलके में उपचुनाव (By Poll) को लेकर अब राजनीति तेज हो गई है। आप आदमी पार्टी (AAP) की सरकार में शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस (Harjot Singh Bains) ने कांग्रेस की उम्मीदवार सुरिंदर कौर (Surinder Kaur) पर गंभीर आरोप लगाए और कहा- सुरिंदर कौर मेरे पांच सवालों के जवाब दें दे। ये मेरे सवाल नहीं बल्कि वेस्ट हलके के सवाल हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा भेजने का झांसा देकर Jalandhar के एजेंट ने ठगे लाखों रुपये, केस दर्ज
बैंस ने कहा- जितनी देर भी सुरिंदर कौर सीनियर डिप्टी मेयर रही हैं, उतनी देर उनके ऑफिस को ताला लगा रहा है, लोगों का कोई भी काम नहीं करवाया गया। नगर निगम के अंदर सुरिंदर कौर का ऑफिस अक्सर बंद ही रहा है।
सुरिंदर कौर ने स्मार्ट सिटी का पैसा खाया- बैंस
पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा- सुरिंदर कौर पिछले 20 साल से पार्षद रही हैं और पांच साल सीनियर डिप्टी मेयर रहीं हैं। जालंधर वेस्ट के लोगों के ये पंजाब सवाल हैं, जोकि सुरिंदर कौर जवाब दें।
मैं भी एमएलए रहा हूं, मगर लीडर का फ़र्ज होता है कि अपने लोगों के साथ दुख सुख सांझा करें, मगर सुरिंदर कौर ने ऐसा नहीं किया, उनके तो ऑफिस को ताला लगा रहा।
वेस्ट हलके में 23 पार्षद हैं, मगर सुरिंदर कौर द्वारा कभी उनके साथ मीटिंग तक नहीं की गई होगी कि अपने इलाके में क्या अच्छा किया जा सकता है। मंत्री बैंस ने कहा- जालंधर स्मार्ट सिटी के पैसे का गलत इस्तेमाल किया गया, ऐसे में उसकी घपला किया गया। सुरिंदर कौर उक्त घपला में शामिल हैं। लोगों का पैसा सुरिंदर कौर खा गईं।
कूड़े का डंप गिफ्ट के तौर पर दिया
कांग्रेस की उम्मीदवार ने वेस्ट के लोगों को वरियाणा कूड़े का डंप गिफ्ट के तौर पर दिया है। सीनियर डिप्टी मेयर रहते हुए सुरिंदर कौर अपने इलाके का कूड़ा तक नहीं उठवा सकीं और तो क्या करेंगी।
वहीं, जालंधर में जब वह डिप्टी मेयर थी तो न तो सड़कें ठीक हुई और ना ही सीवरेज सिस्टम। जालंधर वेस्ट का कोई भी काम आज तक सुरिंदर कौर ने नहीं किया।