डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर के फगवाड़ा गेट मार्किट (Jalandhar) में जालंधर इलेक्ट्रिकल ट्रेडर्स वेल्फेयर (रजि) एसोसिएशन के मेंबर्स द्वारा एक विशेष बैठक बुलाई गई। जिसमे फगवाड़ा गेट अधीन आती बिजली मार्किट के दुकानदारों ने भाग लिया।
यह भी पढ़ें: Canada News: ट्रूडो सरकार ने बंद की ये प्रक्रिया, नियमों में किए फेरबदल
एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि 27 जून वीरवार को फगवाड़ा गेट (phagwara gate market jalandhar) में बिजली के सामान की दुकानें खुली रहेंगी। इस वर्ष एसोसिएशन 4 की बजाए 3 दिन की छुटियां कर रही है। 27 जून, वीरवार को इलेक्ट्रिकल इत्यादि दुकानें खुलेंगी।
ज्वाय मलिक ने की मीटिंग
वहीं 28 से 30 जून तक मार्किट बंद रहेगी। यह जानकारी जॉय मलिक कन्वीनर, संजय कोछड, राकेश कपूर प्रधान, चेयरमैन संजीव तलवाड़, भरत काकड़िया जनरल सेक्टरी, सचिन गुप्ता, प्रिंस आहूजा ने दी।
बैठक में अमन धमीजा, रिची, कमल डावर, जिम्मी, जुगनू, रजनीश अरोड़ा, राजिंदर पाल सिंह भल्ला, कमलजीत सिंह संधू, विशाल डावर, अवतार सिंह भाटिया, मिगलानी, विशाल सेतिया, राजन कपूर, पंकज गुगलानी आदि उपस्थित थे।