डेली संवाद, अमृतसर (रमेश शुक्ला सफर)। Punjab News: पंजाब पुलिस (Punjab Police) की सरेआम गुंडागर्दी देखने को मिली है। इसकी एक वीडियो (VIDEO) भी सोशल मीडिया (Social Media) में तेजी के साथ वायरल हो रही है। मामला पंजाब के अमृतसर (Amritsar) का है। यहां SHO ने एक दंपति को पीट दिया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा जाने का प्लान? पहले पढ़ लें ये खबर! PEI की नई नीति आपके लिए भी बन सकती है मुसीबत
पंजाब के अमृतसर में मजीठा रोड के SHO रंजीत सिंह (SHO Ranjeet Singh) ने एक युवती और उसके पति को थप्पड़ जड़ दिए। उक्त दपंति डा. जसजीत छाछी नर्सिंग होम (Dr. Jasjit Chhachhi Nursing Home) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे।
दपंति का आरोप है कि अस्पताल के डाक्टर जसजीत सिंह छाछी ने इलाज के नाम पर लाखों रुपए लेकर गलत इलाज किया। इसके बावजूद उनकी बच्ची की मौत हो गई।
SHO ने डाक्टर का पक्ष लेते हुए दपंति को ही पीट दिया
प्रदर्शन कर रहे दपंति और महिलाओं को रोकने पहुंचे SHO ने डाक्टर का पक्ष लेते हुए दपंति को ही पीट दिया। इसके बाद जब मीडिया मौके पर पहुंची तो SHO भाग खड़े हुए। उक्त दपंति ने कहा है कि SHO ने अस्पताल के डाक्टर से रिश्वत ली है। इसके बाद उनकी पिटाई SHO की है।
छाछी अस्पताल के डा. जसजीत पर आरोप
अमृतसर के गोल्डन एवेन्यू स्थिति डा. जसजीत छाछी नर्सिंग होम (Dr. Jasjit Chhachhi Nursing Home) के डा. जसजीत सिंह छाछी पर बसंत एवेन्यू के दपंति ने बड़ा आरोप लगाया है। दपंति ने कहा है कि डा. छाछी की नालायकी के कारण उनकी बच्ची की मौत हो गई। जबकि करीब 40 लाख रुपए उन्होंने बच्ची के इलाज पर खर्च कर दिए।
किसी को नहीं पीटा – SHO
उधर इस संबंध में जब डा. जसजीत सिंह छाछी से पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। उधर, SHO जसजीत सिंह ने मीडिया को बताया है कि उन्होंने किसी से मारपीट नहीं की है। वहीं, अस्पताल के बाहर दपंति और महिलाएं प्रदर्शन कर रही हैं।