डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब के अमृतसर (Amritsar) में थाना डी डिवीजन पुलिस (Police) ने घर में घुसकर हमला करने के आरोप में ‘बिल्ली’ समेत कई अन्य आरोपियों को नामजद करने का मामला सामने आया है।
यह भी पढ़ें: विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन 5 देशों के नए वीजा नियमों को न करें नजरअंदाज
इस मामले के जांच अधिकारी एएसआई (ASI) जगजीत सिंह ने बताया कि त्रिलोक चंद निवासी लोहगढ़ ने शिकायत दी है कि उनके बेटे अंकुश को उनके दोस्त शहर के समीप नहर में नहाने के लिए ले गए जहां नहाते समय उसे डुबोने की कोशिश कर रहे थे।
![Punjab News: पंजाब में 'बिल्ली' पर दर्ज हो गई FIR, जाने पूरा मामला 2 POLICE](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2024/06/PUNJAB-POLICE-18.jpg)
घर जाकर इस बात की शिकायत की
यह बात जब उन्हें बेटे ने आकर बताई तो वो उनके घर जाकर इस बात की शिकायत की। इसी बात पर ‘बिल्ली’ के साथ सूरज और अर्जुन अपने पांच-छह साथियों के साथ उनके घर में घुसकर हमला करके उन्हें घायल कर दिया।
इस मामले में पुलिस ने ‘बिल्ली ‘ पुत्र महिंदर सिंह, अर्जुन पुत्र ‘बिल्ली ‘ व सूरज व उसके पांच छह साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बता दें, यह ‘बिल्ली ‘वो बिल्ली नहीं है जिसे आप समझ रहे हैं जबकि यह ‘बिल्ली ‘ लोहगढ़ में रहने वाले एक व्यक्ति का नाम है।
![Punjab News: पंजाब में 'बिल्ली' पर दर्ज हो गई FIR, जाने पूरा मामला 3 FIR](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2024/06/FIR.jpg)
पुलिस भी भौचक्की रह गई
मामला दर्ज करते समय एक बार पुलिस भी भौचक्की रह गई जब उन्हें बताया गया कि ‘बिल्ली’ ने अपने साथियों के साथ उनके घर पर हमला किया है। यह मामला थाना ड़ी डिवीजन में दर्ज किया गया है।