डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: नेशनल हाईवे (National Higway) पर स्थित लाडोवाल टोल प्लाजा (Ladowal Toll Plaza) पर पिछले 7 दिनों से टोल रेट में की गई बढ़ोतरी को घटाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे भारतीय किसान मजदूर यूनियन को आज पंजाब (Punjab) की कई यूनियन ने समर्थन देने का ऐलान किया।
यह भी पढ़ें: कनाडा जाने का प्लान? पहले पढ़ लें ये खबर! PEI की नई नीति आपके लिए भी बन सकती है मुसीबत
इस मौके पर प्रधान दिलबाग सिंह गिल ने बताया कि यह धरना प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि टोल प्लाजा पर आज भी वाहनों को बिना टोल के निकाला जा रहा है और जब तक हमारी मांगों को नेशनल हाईवे अथॉरिटी मांग नहीं लगी तब तक यह धरना प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहेगा।
टोल प्लाजा को पक्के तौर पर बंद करवा कर ताले लगा देंगे
बता दें कि गत दिवस भारतीय किसान मजदूर यूनियन के प्रधान दिलबाग सिंह गिल, भारतीय किसान यूनियन दोआबा मालवा जोन के प्रधान इंद्रवीर सिंह कादियां ने ऐलान करते हुए कहा था कि अगर 30 जून तक उनकी मांगों को नहीं माना गया तो 30 जून के दिन भारतीय किसान यूनियन के अलग-अलग संगठन टोल प्लाजा पर मिलकर एक बड़ा इकट्ठ करेंगे।
इसके बाद 30 जून को टोल प्लाजा को पक्के तौर पर बंद करवा कर ताले लगा देंगे। उन्होंने बताया कि पिछले 6 दिनों से लाडोवाल टोल प्लाजा पर वाहन चालकों को फ्री में निकाला जा रहा है और यह आगे भी ऐसे ही जारी रहेगा।